एप डाउनलोड करें

धर्मराज देवनारायण एवं ताकाजी की मूर्ति महोत्सव

राजसमन्द Published by: Suresh Paliwal Updated Wed, 31 May 2017 06:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मेरड़ा। राजसमंद स्थित धर्मराज देवनारायण एवं ताकाजी की मूर्ति महोत्सव का आयोजन तिकीरामंड बाबजी, मेरड़ा खालसा राजसमंद, राजस्थान पर दिनांक 31 मई से 4 जून तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विनायक स्थापना 31 मई, जलयात्रा देवता स्थापन पूजन, हवन अधिवास 3 जून को प्रातः 8.15 मिनिट पर, शोभायाख रात्रि जागरण 3 जून को शाम 5 बजे से मंगल प्रतिष्ठा 4 जून को ब्रह्ममुर्हत में, महाप्रसादी 4 जून को प्रातः 9 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें आप सभी उपस्थिति सादर प्रार्थनीए है। भोपाजी मोडाजी, तुलसीराम जी, भंवर जी ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि सर्वश्री तुलसीराम, शंकरलाल, वेणीराम, जगदीश, जमनालाल, जगदीश, लेहरीलाल, नानालाल च. शंकरलाल, पुरुषोत्तम, मोहनलाल, प्रेमशंकर, हरिशंकर(हापु), नरेश, भेरूलाल, शंकरलाल, चतुर्भुज, परसराम, किशनलाल, नारायणलाल, ओमप्रकाश(गोटू) एवम् समस्त ग्रामवासी मेरड़ा ख़ालसा ।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश पालीवाल

E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next