एप डाउनलोड करें

सेवानिवृति से पहले थानेदार प्रेमचंद कुमावत सम्मान

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Wed, 03 May 2017 03:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमन्द। श्री कुमावत समाज रूण पछौर चोकी संस्थान अध्यक्ष सुन्दरलाल दौराया के नेतृत्व में स्टेशन रोड़ स्थित सभा भवन में कांकरोली थाना उपनिरीक्षक प्रेमचंद कुमावत की सेवानिवृति से पूर्व समाज की ओर से मेवाडी पगडी, शॉल व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया। मिडिया प्रभारी हरिश दईवाल ने बताया कि समाज के गौरव, स्वच्छ व ईमानदार व्यक्त्वि के धनी पुलिस विभाग मे कांकरोली द्वितीय थानेदार पद से 40वर्ष की गोरवमयी राजकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्ति पर प्रेमचन्द कुमावत का समाजिक स्तर पर सम्मान किया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष भेरूलाल पालडिया, बालुराम रेणीवाल, नाथुलाल धनारिया, राष्ट्रीय राजनैतिक चेतना मंत्री गिरिराज खनाडिया, पार्षद खुशकमल धनारिया, मोहन खनाडिया, कुमावत विकास परिषद् अध्यक्ष सुन्दरलाल सिंगनवाल, युवाशक्ति जिलाध्यक्ष नरेश साडीवाल, उपाध्यक्ष चेतन्य पालडिया, गोपीलाल खनाडिया, गणेशलाल अन्यावड़ा, विनोद दौराया, रतनलाल धनारीया, उदयलाल भदाणीया, शान्तिलाल नौगामा, मदनलाल टांक, परसराम एमड़ी, मोहन खनाडिया, चन्द्रेश लाईसा सहित कई समाजजन उपस्थित थे।
 कांकरोली थाने से सेवानिवृत होने वाले पुलिस उपनिरीक्षक प्रेमचंद कुमावत का सम्मान करते समाजजन। फोटो-सुरेश भाट

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next