आबूरोड, सिरोही
राजस्थान में गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जालोर और सिरोही जिले के इलाकों में करीब 3-4 सेकेंड तक धरती कांपती रही। भूकंप की तीव्रता और केंद्र की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
सिरोही जिले के माउंट आबू, आबूरोड और रेवदर के साथ ही जालोर के रानीवाड़ा और जसवंतपुरा सहित आसपास के क्षेत्रों में झटके महसूस होते ही लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए और एक-दूसरे को फोन कर जानकारी साझा करने लगे।
फिलहाल भूकंप के झटकों से अब तक कहीं पर जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से सतर्क रहने व शांति बनाए रखने की अपील की गई है।