एप डाउनलोड करें

जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद राय टाक ने बैठक लेकर बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश : जिले को मिली यह सौगातें

राजस्थान Published by: चंद्र शेखर मेहता Updated Mon, 24 Feb 2025 10:25 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • “सर्वजन हिताय” बजट से प्रदेश के विकास को मिलेगी गति 
  • जनाकांक्षाओ को पूरा कर राज्य सरकार ने बजट में “कांठल प्रदेश” को गले की कंठी के समान दिया स्थान
  • कोई समस्या बड़ी नहीं, सभी के सम्मिलित प्रयासों से होगा “विकसित राजस्थान 2047” का सपना साकार 
  • बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारी पूरी तरह गंभीर रहें और तत्परता दिखाएं

जन-जन की सेवा और कल्याण ही हमारा ध्येय  

चंद्र शेखर मेहता

प्रतापगढ़. श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद राय टाक ने रविवार को प्रतापगढ़ कलेक्ट्रेट में महत्वपूर्ण बैठक लेकर अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिला प्रभारी सचिव वी.पी सिंह ने भी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर चर्चा की।

बैठक में जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवी महावीर सिंह कृष्णावत, रमेश मीणा, कमलेश डोसी,बद्रीलाल पाटीदार, जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया, जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, उप वन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत, अतिरिक्त जिला कलक्टर विजयेश कुमार पंड्या सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिला प्रभारी मंत्री श्री टाक ने विभिन्न विभागों द्वारा गत बजट घोषणाओं 2024-25 के तहत  अब तक की गई प्रगति का अवलोकन किया और सुनिश्चित किया कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं का समय पर और प्रभावी क्रियान्वयन हो। उन्होने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट 2025-26 में घोषित सभी योजनाओं और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता के हित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए सभी विभागों को एकजुट होकर काम करना होगा।

सरकार घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर गंभीर - श्री टाक

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की देरी या अड़चनों को तुरंत सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सरकार इसे लेकर गंभीर है और इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। प्रदेश का हर क्षेत्र में विकास करना ही राज्य सरकार की उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को कहा की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाने को प्राथमिकता दे। उन्होंने यह भी कहा की सर्वजन हिताय बजट में जनाकांक्षाओ को पूरा कर राज्य सरकार ने बजट में “कांठल प्रदेश” को गले की कंठी के समान स्थान दिया है। कोई समस्या बड़ी नहीं, सभी के सम्मिलित प्रयासों से “विकसित राजस्थान 2047” का सपना साकार होगा।

नियमित निगरानी से गुणवत्तापूर्वक और समयबद्ध तरीके से करें बजट घोषणाओं की क्रियान्विति- जिला प्रभारी सचिव 

इस दौरान जिला प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं राज्य सरकार की मंशानुरूप बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए समस्त विभागीय अधिकारी गंभीरता और तत्परता से कार्य  करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी बजट का गहनता से अध्ययन करें एवं सरकार के विजन को समझते हुए नियमित निगरानी, गुणवत्तापूर्वक कार्य की पूर्ति एवं समयबद्ध कार्य पूर्ण हो, यह सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव विभाग मुख्यालय भेजे जाने हैं वे तैयार कर जल्दी भिजवाएं, ताकि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां समय पर मिल सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय की मंशा है कि जल्द से जल्द बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन हो, इसलिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी भी बजट घोषणाओं के क्रियान्वन के लिए गंभीरतापूर्वक और अति शीघ्र कार्यवाई करें। प्रभारी सचिव ने कहा कि जिला कलक्टर द्वारा इन सभी कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी।

अधिकारी अपने स्तर पर भी संबंधित कार्यो की करें समीक्षा: जिला कलक्टर 

जिला कलक्टर डॉ. राजोरिया ने विभागवार बजट घोषणा की प्रगति के बारे में पीपीटी के माध्यम से बताया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन जल्द करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर भी संबंधित कार्यो की समीक्षा करें।

उन्होंने प्रभारी सचिव को आश्वस्त किया कि सभी अधिकारी बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया की जिले में विभिन्न नवाचार किये गए है जैसे मिशन दृष्टि जो की बच्चों के आँखों की सेहत पर केन्द्रित है, महिलाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए मिशन नवदुर्गा, एकल नारी के लिए मिशन बाबूल की बिटिया, मांडना कला को बढ़ावा आदि।  

पेयजल, सड़क, शिक्षा व बिजली  के बारे में की चर्चा 

जिला प्रभारी मंत्री ने बजट घोषणाओं की समीक्षा के उपरांत पेयजल, बिजली व जिले में आधारभूत सुविधा के बारे में अधिकारियों से पूछ कर विस्तृत रूप से चर्चा की व कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यही विजन है कि सभी बजट घोषणाओं को धरातल पर जल्द से जल्द उतारा जाए। उन्होंने कहा की जिले को हर क्षेत्र में सौगातें मिली है, जिसके माध्यम से जिले का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। 

जिले को मिली यह सौगातें

  • राज्य के आदिवासी बाहुल्य जिलों में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए यहां स्थित ऐतिहासिक, धार्मिक तथा इको ट्यूरिज़्म साइट्स त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़धाम, बेणेश्वरधाम, सीतामाता अभ्यारण्य, ऋषभदेव, गौतमेश्वर मंदिर, मातृ कुण्डिया आदि को सम्मिलित करते हुए 100 करोड़ रुपये व्यय कर "ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट" विकसित किया जायेगा।
  • क्षेत्र के लोगों की आवश्यकताओं को समझते हुए विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ और घाटोल में  20 करोड़ रुपये की लागत से 17 किलोमीटर की अरनोद-गौतमेश्वर-सालमगढ़-बडीघण्टाली-पीपलखूंट-दानपुर-माही डेम सड़क का निर्माण कार्य।
  • विधानसभा क्षेत्र धरियावद में 40 करोड़ रुपये की लागत से 37 किलोमीटर के लसाड़िया से फिला, शेषपुर मोड़ से धोला गिरखेड़ा महादेवजी तक सड़क का डामरीकरण का कार्य।
  • प्रतापगढ़ (निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र) में 2 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से 3 किलोमीटर के छोटीसादड़ी से गणेशपुरा रोड वाया कण्डेला मार्ग सड़क का निर्माण ।
  • इसी के साथ प्रदेश में 105 करोड़ रुपये की लागत से 29 हवाईपट्टियों की मरम्मत, रख रखाव एवं उन्नयन कर चरणबद्ध रूप से बड़े हवाई जहाज उतरने के योग्य बनाए जाने की घोषणा की गई है जिसमें प्रतापगढ़ जिला भी शामिल है। 
  • प्रतापगढ़ में फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना।
  • धरियावद में खेल स्टेडियम बनाया जायेगा । 
  • आईटीआई प्रतापगढ़ में मैकेनिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल के  नवीन ट्रेड्स प्रारम्भ किये जायेंगे । 
  • प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विशेष न्यायालय की स्थापना ।
  • राज्य में 500 करोड़ रुपये की लागत 100 एनिकटों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य करवाये जायेंगे। जिसमें प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौरायता में एनिकट कार्य।
  • बड़ीसादडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापगढ़ के धमोतर के खैरियादो बांध का निर्माण । 
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next