एप डाउनलोड करें

महत्वपूर्ण सूचना : सोनिया पाटीदार बेटी यशिका पाटीदार के साथ लापता

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Mon, 24 Feb 2025 10:15 AM
विज्ञापन
महत्वपूर्ण सूचना : सोनिया पाटीदार बेटी यशिका पाटीदार के साथ लापता
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जगदीश राठौर

रतलाम. दिनांक 12 फरवरी, 2025 को खुरई से इंदौर जा रही ट्रेन नंबर 11703 से सोनिया पाटीदार और उनकी 2.5 वर्षीय बेटी यशिका पाटीदार लापता हो गई हैं. महिला का नाम : सोनिया पाटीदार, बच्ची का नाम : यशिका पाटीदार

ट्रेन : 11703 (खुरई से इंदौर), तारीखः 12 फरवरी, 2025 इनका ससुराल नागदा कानवन के पास बामंदा कला हैं. 

अंतिम संपर्क : महिला ने बीना स्टेशन पर अपने पति से बात की थी. महिला जनरल डिब्बे में सामान्य टिकट के साथ यात्रा कर रही थी.

विशेष विवरण : महिला का मायका खुरई में और ससुराल इंदौर के पास हैं. महिला कुर्मी पटेल समुदाय से संबंधित हैं. महिला ने भूरे रंग की साड़ी और लाल स्वेटर पहना हुआ था. बच्ची के कपड़ों का विवरण उपलब्ध नहीं हैं.

यदि आपको इनके बारे में कोई भी आवश्यक जानकारी मिले तो कृपया निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें :

  • मोबाइल संवाद : 7354905361
  • मोबाइल संवाद : 9826924323
  • मोबाइल संवाद : 8770339936

कृपया इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए.

नोटः  इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, और ट्विटर पर साझा करें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next