एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज बागड़ के समाजसेवी श्री घासीराम पालीवाल का दुखद निधन-अंतिम यात्रा कुछ देर बाद

राजस्थान Published by: नीलेश व्यास-खाखलां - श्रीमती तारा देवी Updated Fri, 23 Apr 2021 07:09 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बागड़ :  श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी बागड़ के समाजसेवी श्री घासीराम पिता गोकुल जी पालीवाल का आज दिनांक 23 अप्रैल 2021 शुक्रवार को दुखद निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 23 अप्रैल 2021 को कुछ देर बाद शाम 6 : 00 बजे निज निवास ग्राम. बागड़ जिला भीलवाड़ा, राजस्थान से मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री अनिल कुमार पालीवाल, दिलीप कुमार पालीवाल, राहुल कुमार पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री नीलेश व्यास-खाखलां ने पालीवाल वाणी को दी. 

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज  शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-श्री नीलेश व्यास-खाखलां - श्रीमती तारा देवी पालीवाल...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next