एप डाउनलोड करें

परशुराम जयंती महोत्सव का सीकर में होगा सप्ताहिक आयोजन

राजस्थान Published by: अनिल शर्मा Updated Fri, 21 Apr 2017 05:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सीकर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा, के श्री सुरेश शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि परशुराम जयन्ति महोत्सव के तहत सभी विप्र संगठनों के सहयोग से 23 से 30 अप्रैल तक नगर में विभिन्न आयोजनों की धुम रहेगेी।
23 अप्रैल को रक्तदान शिविर
24 अप्रैल को महिलाओ द्वारा मंगल गीत
25 अप्रैल को मुख्य आयोजन को लेकर सभी की मीटिंग
26 अप्रैल को महिला शसक्ति करण को लेकर रैली
28 अप्रैल को चिकित्सा शिविर, गौरव हॉस्पिटल, रामलीला मैदान, रंगोली प्रतियोगिता ओर शाम को भव्य महाआरती, परशुराम पार्क
30 अप्रैल को प्रातः शाही लवाजमे ओर सजीव झांकियो के साथ विसाल कलश यात्रा
दोपहर 11.15 बजे से मुख्य समारोह रामलीला मैदान में होगा। परशुराम जयंती महोत्सव में सर्वश्री राजस्थान ब्राह्मण महासभा, विप्र सेना, विप्र फाउंडेशन, गौड़ समाज, पारीक समाज, खाण्डल समाज, दाधीच परिषद, पालीवाल समाज, ब्राह्मण समाज समिति, सभी युवा प्रकोष्ठ, व महिला मंडल सहित सभी विप्रबंधु इस दौरान मौजूद रहकर कर ब्राह्मण संगठनों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की।

अनिल शर्मा  

www.paliwalwani.com
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next