एप डाउनलोड करें

श्री प्रकाश पालीवाल को दी विदाई

राजस्थान Published by: Sanjay Paliwal Updated Sat, 04 Feb 2017 03:11 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चैराई (राज.)। जोधपुर जिले के चेराई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पर विदाई समारोह के अवसर पर श्री प्रकाश पालीवाल को व्याख्याता पद से पदोन्नत होकर प्रधानाचार्य बनने पर धूमधाम से विदाई दी तो मौजूद स्टाफ ओर छात्र-छात्राओं की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। श्री प्रकाश पालीवाल का चेराई से फलोदी तहसील ढढु गांव में प्रमोशन हुआ। जिसके उपलक्ष्य में सभी छात्र-छात्राओं ओर सहयोगी स्टाफ ने पूष्पमाला, एकलाई पीनाकर भावभीनी यादगार विदाई दी गई। श्री प्रकाश पालीवाल को पालीवाल समाजबंधुओं की ओर से भी स्वागत किया गया। पालीवाल की सेवा Posting July 2006 से 20 May 2016 तक चेराई गांव में रही।
पालीवाल वाणी चैराई से संजय पालीवाल

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next