एप डाउनलोड करें

श्री हरिराम जोशी का श्रीजी शरण-अंतिम यात्रा आज

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Thu, 02 Feb 2017 07:05 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री हरिराम जगरूप जी जोशी (गांव..साकरोदा) वालों का श्रीजी शरण इंदौर में हो गया। आपकी अंतिम यात्रा दिनांक 3 फरवरी 2017 को युबह 11 बजे निवास स्थान 22 कावेरी नगर, स्कीम नंबर 51 इंदौर से पंचकुईयां मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री भूपेंद्र, रमेश, कमल, राजू, हेमंत, मदन जोशी के परम पूज्य पिताजी थे। श्री जोशी बहुत ही सरल स्वभाव,मिलनसार, काम के प्रति निष्ठावान समाजसेवी थे। आपको समाज हमेशा समाजसेवी के रूप में याद करता रहेगा।

विभिन्न संगठनों ने श्रद्वाजंलि दी 

श्री हरिराम जोशी को सर्वश्री पालीवाल वाणी समुह, श्री मामादेव जी मंडल, सामूहिक संस्कार सेवा समिति, अध्यक्ष जसराज मेहता मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर, अध्यक्ष मुकेश जोशी पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर, ललित पुरोहित, घनश्याम पालीवाल, हरलाल पालीवाल, रमेश उपाध्याय, प्रकाश जोशी, कैलाश पालीवाल, लक्ष्मण जोशी, प्रकाश उपायाय, हीरालाल जोशी, श्री किशन व्यास पालीवाल समाज मंदसौर, अध्यक्ष जयराम पालीवाल, पालीवाल समाज 44 श्रेणी भोपाल, मेनारिया ब्राह्मण महिला मंडल, रामचंद्र दवे अमर रहे मित्र मंड़ल, श्री चारभुजा जी मेवाड़ मंड़ल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, पालीवाल नवयुवक मंडल 24 श्रेणी इदौंर, पालीवाल उत्सव कमेठी इंदौर, सीताराम ग्रुप, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, सामूहिक संस्कार सेवा समिति, संस्था ब्राह्मण परिवार, श्री चारभुजा सेवा मंडल, श्री चारभुजा भक्त मंड़ल, तरूण महाराज मित्र मंड़ल, बालक बागोरा मित्र मंडल, संस्था युवा, संस्था दवे ग्रुप, संस्था मेवाड़, भैरूनाथ मानस मंड़ल, श्री रामयाण शिव भक्त मंड़ल, सहित समस्त पदाधिकारी साथीगण, विभिन्न संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए श्री चारभुजानाथ जी से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा का परम शांति एवं जोशी परिवार को यह दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें।
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...
www.paliwalwani.com

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next