चैराई (राज.)। पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह विमोचन के पोस्टर, बैनर का आगाज शानदार रूप से हुआ। चैराई गांव में पालीवाल समाज की मौजूदगी विशेष रूप से रही। आयोजन की अध्यक्षता नवयुवक मंडल संभाग अध्यक्ष श्री मुकेश पालीवाल, संरक्षक श्री ललित पालीवाल, उपाध्यक्ष श्री छगन पालीवाल की उपस्थिति में पालीवाल समाज चैराइ्र्र में काफी उत्साह देखा गया। चेराई पालीवाल वाणी के प्रतिनिधि जोधपुर से संजय पालीवाल का काफी सहयोग रहा।
श्री मुकेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि संभाग स्तरीय पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह 2016-17 का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पालीवाल नवयुवक मंड़ल जोधपुर संभाग द्वारा जोधपुर में आयोजित की जा रही हैं। पालीवाल समाज, जोधपुर संभाग सत्र 2016-17 के कक्षा 10 वीं, 12 वीं के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं सहित नवनियुक्त सरकारी कर्मचारी, व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण, आई.आई.टी., ए,आई.पी, एम.टी., आर.पी.एम.टी, यू.जी एण्ड पी.जी. इत्यादियों का राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं का सम्मान दिनांक 12 फरवरी 2017 को प्रात 11 बजे, पालीवाल समाज भवन, शांतिनाथ नगर, प्रताप नगर, जोधपुर, राजस्थान में किया जायेगा। कार्यक्रम आयोजक पालीवाल नवयुवक मंडल, जोधपुर संभाग के तत्वाधान में होगे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो - संजय पालीवाल