एप डाउनलोड करें

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Thu, 26 Jan 2017 06:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

न्यूज सर्विस, राजसमंद। बालिका दिवस एवं राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन व जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर नवोदय विद्यालय में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएंआयोजित की गई। जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, जूड़ो, खो-खो, टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्र एवं छात्रा दो वर्गो में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वॉलीबॉल में छात्र वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय ने प्रथम, आलोक स्कूल ने द्वितीय एवं मुण्डोल विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रथम, मोडल स्कूल देवगढ़ ने द्वितीय एवं मुण्डोल विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में देवगढ़ प्रथम, मॉडल स्कूल द्वितीय एवं जवाहर नवोदय स्कूल तृतीय तथा बालक वर्ग में देवगढ़ प्रथम, जवाहर नवोदय द्वितीय एवं आलोक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय की किरण प्रथम, आलोक स्कूल की उर्वषी द्विवेदी द्वितीय एवं जवाहर नवोदय की पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य कृष्णकांत जोशी ने मेडल देकर सम्मानित करते हुए हौंसला अफजाई किया एवं जिला खेल अधिकारी चांद खां पठान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिले की जुड़ो टीम ने जीते गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक

खेलो इण्डिया खेलो तहत आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की जुड़ों टीम ने गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। जिला खेलकूद अधिकारी चांद खां पठान ने बताया कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 20 जनवरी से आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले की जुड़ों टीम ने सिल्वर, गोल्ड एवं कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में 23 किलो भार वर्ग में वंशिका शर्मा ने कांस्य पदक, 36 किलो भार वर्ग में लीना कुंवर ने सिल्वर एवं 40 किलो भार वर्ग में लोधा ने गोल्ड मेडल जीत कर जिले को गौरवांवित किया। विजेताओं को हॉकी प्रशिक्षक धमेन्द्र गुर्जर, शारीरिक शिक्षक ओम पालीवाल, अनिल सनाढ्य, मनोज, मोतीलाल गुर्जर, नवलसिंह आदि ने मेडल व ईकलाई पहनाकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next