एप डाउनलोड करें

श्री लवजीत पालीवाल सीजीपीए में टॉपर बने

राजस्थान Published by: sanjay paliwal Updated Thu, 02 Jun 2016 12:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

संजय पालीवाल -चैराई से ✍?

जोधपुर (राज.)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा बारहवीं का परिणाम घोषित हुए, जिसमें श्री लवजीत पिता भेरूलाल पालीवाल(एडवोकेट) ने सीबीएसई बोर्ड में 9.4 अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट सीजीपीए में टॉपर बनने पर परिजनों एवं समाज में खुशी की लहर छा गई। टॉपर बनने पर सर्वश्री पालीवाल समाज कोणावटी चैराई, पालीवाल समाज गुजरात, अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन (न्यूर्याक) जोधपुर जिला देहात अध्यक्ष मुकेश पालीवाल, पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर उपाध्यक्ष छगनलाल पालीवाल, एवं सुरेश पालीवाल, अनील पावाल, गणेश पालीवाल, जितेन्द्र पालीवाल, मुधा परिवार, भेरूलाल-चद्रकांता पालीवाल, बाबुलाल-कौशल्या पालीवाल, हर्ष पालीवाल, गौरव पालीवाल, विधि पालीवाल, मानव व्यास, रेखा पुरोहित (अध्यापक), तेजड परिवार, पालीवाल ब्राह्मध नवयुवक मंडल 24 खेडा (सिवाची-मालानी), बालोतरा, पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी व ललित पुरोहित, रमेश उपाध्याय, प्रदीप पालीवाल, सुरज जोशी, दिनेश जोशी (भास्कर), चंद्रशेखर बागोरा (प्रभात किरण), ओम व्यास (अग्रिबाण), भाजपा नेता महेश जोशी, दिनेश जोशी (दिग्गज), सुरेश भट् (नवज्योति), पालीवाल जय अंबे ग्रुप से अखिलेश जोशी, रोहित पालीवाल, कैलाश पालीवाल, उमेश पुरोहित, अंकित जोशी, योगेश जोशी, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर से बंशीलाल जोशी, देवीलाल जोशी, जमनालाल व्यास, ललित दवे, पालीवाल सोश्यल ग्रुप से भूरी पुरोहित, धनेश दवे, गोल्डी पुरोहित, अरविन्द दवे, पालीवाल वाणी समूह से सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, महेश जोशी, संतोष जोशी (संटु), भोलाशंभु बागोरा, सोहन पुरोहित (कप्तान), धर्मेन्द्र पुरोहित, विनोद जोशी, पुलकित पुरोहित, ललित पुरोहित, मुकेश जोशी, ओम जोशी, किशन पालीवाल, देवकिशन पालीवाल, कमलेश पालीवाल, महावीर व्यास, विरेन्द्र व्यास, नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल, जुगलकिशोर पुरोहित, मधुसुदन पालीवाल, भरत पालीवाल, राजेश जोशी, लोकेश मेहता, गणपत मेहता इत्यादि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे... Sunil Paliwal
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...✍?

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next