एप डाउनलोड करें

यादव एकता समिति बिलासपुर के तत्वाधान में 300 युवक युवतियों ने राज्य भर से पंजीयन कराकर विवाह हेतु अपना परिचय दिया

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 19 Mar 2023 07:30 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सामूहिक विवाह अधिक खर्चीला विवाह को कम किया जा सकता है : महापौर

बिलासपुर : (शंकर यादव...✍️)

यादव एकता समिति बिलासपुर के तत्वाधान में राज्य स्तरीय यादव युवक युवती परिचय सम्मेलन पंडित देवकी नंदन दिछित सभा गृह भवनलाल बहादुर स्कूल बिलासपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यछता माननीय महापौर रामशरण यादव, भुवनेश्वर यादव मुख्य अतिथि, डॉ मंतराम यादव, श्री विष्णु यादव, श्री अजय यादव, श्री लक्ष्मी यादव, श्रीमती प्रियंका यादव जी पार्षद नगर निगम, श्री जितेंद्र यादव पूर्व सरपंच, अतिथि श्री शिवशंकर यादव, श्री रामचन्द्र यादव, श्री दीपक यादव, श्रीमती यशोदा यादव, श्री संग्राम सिंह यादव, श्रीमती यशोदा यादव, श्रीमती बी यदु जी, डॉ शंकर यादव, श्री शैलेन्द्र यादव जी, मनोज यादव रहे.

बिलासपुर महापौर ने अपने आशीर्वचन देते हुवे कहा कि सामूहिक विवाह से समाज का उत्तरोत्तर विकास होता है सामूहिक आदर्श विवाह से हमारे समाज का विकास होगा। भविष्य में यादव समाज का जो सामूहिक विवाह होगा हम सब मिलकर बजावै आयोजन करेंगे। भुवनेश्वर यादव जी यादव युवक युवतियों को आशीर्वाद देते हुवे उनके सफल जोड़ी बने इसके लिए शुभकामनाएं अर्पित की है।

उपस्थित सभी अतिथयो ने भव्य कार्यक्रम की प्रशंसा की और भविष्य में होने वाले कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने की बाग कही है। आज युवक युवती परिचय सम्मेलन में भारी संख्या में रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग,राजनांदगांव, जांजगीर चाम्पा, रायगढ़, भिलाई, कोरबा, चिरमिरी के साथ बिलासपुर से भरी संख्या में युवक युवती सम्मेलन में भाग लिए।

आज के कार्यक्रम का संचालन सुनील यादव व श्रीमती प्रियंका यादव कार्यक्रम सरन्छक ने किया। कार्यक्रम के संयोजक शंकर यादव के साथ श्री शरद यादव, अनिल यादव, भारत यादव, टीकाराम यादव, नंद किशोर यादव, संतोष यादव, रामानुज यादव, राहुल यादव, श्रवण याद, संजू यादव सी जी कॉमेडियन, मनोज यादव, मुकेश यादव, बिट्टू यादव, भुवनेश्वर यादव, कोरमी, सुखनंदन यादव, शुभम यादव, भारत यादव, सुरेंद्र यादव, सतीश यादव पत्रकार, अनुरिता यादव, कविता यादव, दुर्गा यादव, रीना यादव, अंकिता यादव, यशोदा यादव, शिवकुमारी यादव, कल्पना यादव, शशि यादव, मंजू यादव, नीतू यादव, सरिता यादव एवम समस्त यादव समाजबंधुओं ने भारी संख्या में मौजूद रहकर आयोजन को ऐतिहासिक सफल बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए हर आयोजन में अपनी जनभागीदारी निभाने का भी संकल्प लिया. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next