उदयपुर में एक शख्स की दिनदहाड़े निर्मम हत्या के मामले में तालिबानी शब्द का इस्तेमाल करने पर कांग्रेस प्रवक्ता भड़क गए। उदयपुर घटना को लेकर चल रही एक टीवी डिबेट में एंकर चित्रा त्रिपाठी और कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा के बीच जोरदार बहस शुरू हो गई और वो इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे पर बरसते रहे और चुप नहीं हुए।
दरअसल, आलोक शर्मा बीजेपी नेताओं द्वारा तालिबानी शब्द का इस्तेमाल करने पर एतराज जता रहे थे, तभी उन्होंने एंकर का भी जिक्र कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
आलोक शर्मा ने कहा, “बीजेपी के नेताओं को मैं सुन रहा था, वो कह रहे हैं कि शांति की अपील नहीं करनी चाहिए। वो तालिबानी शब्द का भी इस्तेमाल कर रहे हैं और ‘आज तक’ की एंकर भी कर रही थीं।” इस पर एंकर चित्रा त्रिपाठी भड़क गईं और कहा कि आप बताएंगे कि एंकरिंग कैसे करनी चाहिए।
एंकर ने कहा, “तालिबानी शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए? क्या आपको शर्म नहीं आती कि एक तीन बच्चों के पिता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई और आप यहां एंकर को बता रहे हैं कि उसके मुंह और जुबान में किस तरह के शब्द होने चाहिए। कम से कम आज आलोक जी आपसे संवेदनशीलता की उम्मीद करती हूं।”
एंकर ने आगे कहा, “आज आप यहां पर पाठ मत पढाईए। एंकर की जुबान मत बदलिए आप। आप बताएंगे मुझे एंकरिंग कैसे करनी है।” आलोक शर्मा इस दौरान तालिबानी शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर आपत्ति जताते रहे। वहीं, एंकर लगातार उन पर भड़कती रहीं। एंकर ने यहां तक कह दिया कि आपकी हिम्मत कैसे हुई ये बताने की कि इतने संवेदनशील मामले में क्या बोलना चाहिए या क्या नहीं।
वहीं, आलोक शर्मा ने एंकर पर आरोप लगाया कि यह एक एजेंडा है इसलिए बार-बार तालिबानी शब्द का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप बीजेपी की भाषा बोल रही हैं। इतना ही नहीं, प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि डिबेट के दौरान आधे घंटे से एंकर आग में घी डालने का काम कर रही हैं।