कोरोना की दूसरी थमने के बाद अब जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। बिहार सरकार संक्रमण की दर घटने के बाद लॉकडाउन में छूट दी है। सभी तरह की सेवाओं को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है। जिसके चलते अब व्यापार भी पटरी पर लौट रहा है।
इस बीच आज मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक ली। अफसरों के साथ चर्चा के बाद सीएम ने कई बड़े निर्देश दिए हैं। सरकार ने समीक्षा बैठक के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। वहीं जिनको कोरोना का टीका लग गया है वे ही कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे। वहीं जिनको टीका नहीं लगा है, उनको कार्यालय में एंट्री नहीं दी जाएगी।
टेस्ट की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में राज्य में कोरोना जांच और टीकाकरण को लेकर काम किए जा रहे कामों पर चर्चा हुई। वहीं हर दिन कोरोना जांच की संख्या को और बढ़ाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
खुलेंगे स्कूल और कॉलेज
राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने का बड़ा फैसला लिया है। सरकार के फैसले के अनुसार विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के स्कूल 50छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी। इसके अलावा रेस्टोरेंट और खाने की दुकान का संचालन 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा। इस दौरान लोगों को कोरोना गाइडलाइन का अभी भी सख्ती से पालन करना होगा।