एप डाउनलोड करें

अफगानिस्तान में तालिबान का मौत का तांडव, 100 नागरिकों की हत्या

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 22 Jul 2021 09:31 PM
विज्ञापन
अफगानिस्तान में तालिबान का मौत का तांडव, 100 नागरिकों की हत्या
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

तालिबान ने अफगानिस्तान के 100 नागरिकों की हत्या कर दी है. देश के आंतरिक मंत्रालय ने जानकारी दी है कि तालिबान ने स्पिन बोल्डक इलाके में स्थित घरों पर हमला किया है. उसने 100 नागरिकों को मार दिया है. स्पिन बोल्डक एक सीमावर्ती शहर है, जिसकी सीमा पाकिस्तान के साथ लगी है. यह कंधार के प्रमुख रणनीतिक स्थानों में से एक है. हाल ही में तालिबान ने इस जगह पर कब्जा कर लिया था. बॉर्डर क्रॉसिंग पर तालिबान के कब्जे के बाद इस जगह को वापस पाने के लिए अफगान सुरक्षा बल लड़ाई कर रहे थे.

ये वही इलाका है, जिसे लेकर अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने हाल ही में ट्वीट किया था और पाकिस्तान पर तालिबान की मदद का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि पाकिस्तान की वायु सेना ने अफगान सुरक्षा बलों को धमकी दी है कि अगर वह स्पिन बोल्डक इलाके से तालिबान को हटाने की कोशिश करते हैं तो पाकिस्तान उन पर जवाबी कार्रवाई करेगा. सालेह ने ये भी बताया कि पाकिस्तान की वायु सेना इस इलाके में तालिबान को हवाई मदद मुहैया करा रही है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next