एप डाउनलोड करें

वर्ल्डकप जितने के बाद टूटा स्टार आलराउंडर का घर!, अनंत अंबानी के संगीत में अकेले पहुंचे हार्दिक पंड्या, तलाक की अफवाहें को फिर मिली हवा

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Sat, 06 Jul 2024 10:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

वर्ल्डकप जितने के बाद टूटा स्टार आलराउंडर का घर!, अनंत अंबानी के संगीत में अकेले पहुंचे हार्दिक पंड्या, तलाक की अफवाहें को फिर मिली हवा

भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या घर लौट चुके हैं। पंड्या शुक्रवार को अनंत अंबानी के संगीत सेरेमनी में पहुंचें। हालांकि उनके अकेले जाने से एक बार फिर एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच के साथ उनके तलाक की अफवाहें आने लगी हैं। आईपीएल के बाद यह पहला मौका है जब हार्दिक पंड्या की किसी इवेंट में नजर आए।

अकेले संगीत में पहुंचे हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या काले रंग का कुर्ता और जैकेट पहनकर संगीत में पहुंचें। वह काफी डैशिंग नजर आ रहे थे। उनके चेहरे पर वर्ल्ड चैंपियन बनने की खुशी साफ नजर आ रही थी। उन्होंने आकर पहले अकेले फोटो खिंचवाए। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार को बुलाया। हार्दिक के साथ उनके बड़े क्रुणाल पंड्या, भाभी पंखुड़ी शर्मा और साथी क्रिकेटर इशान किशन भी नजर आए। हार्दिक की इस फैमिली पिक्चर में नताशा नजर नहीं आई।

फिर शुरू हुईं अफवाहें

हार्दिक पंड्या के अकेले पहुंचने के बाद फैंस ने एक बार फिर नताशा और हार्दिक के तलाक की अफवाहें शुरू कर दी। फैंस का कहना है कि हार्दिक ने एक तरह से अपने तलाक की अफवाहों को सच साबित कर दिया। इससे पहले अंबानी परिवार के हर कार्यक्रम में नताशा हार्दिक के साथ नजर आती थीं। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ।

नताशा ने हार्दिक के लिए नहीं किया कोई पोस्ट

भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद नताशा ने न तो कोई स्टोरी डाली और न ही कोई पोस्ट किया। इतना ही नहीं हार्दिक पंड्या का घर पर शानदार वेलकम किया गया। यहां भी हार्दिक अपने बेटे और परिवार के साथ नजर आए लेकिन नताशा दिखाई नहीं दीं। नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं लेकिन वह केवल अपने बेटे के साथ ही तस्वीरें खिंचवाती हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next