छतरपुर : (विनोद गोयल...) छतरपुर के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता राकेश शुक्ला राधे को हाल ही में दो बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं. उन्हें मप्र रेडक्रॉस प्रबंध समिति का सदस्य चुना गया है, तो वहीं छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के सदस्य का दायित्व भी सौंपा गया है.
उल्लेखनीय है कि राकेश शुक्ला महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान के सचिव होने के साथ-साथ अनेक वर्षों से विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से सतत् रूप से सक्रिय हैं. श्री शुक्ला ने उक्त जिम्मेदारियां मिलने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है. उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में कहा कि रेडक्रॉस के माध्यम से छतरपुर जिला अस्पताल में पीडि़त मानवता की सेवा के लिए नए प्रकल्प शुरू किए जाएंगे.
इसी तरह विश्वविद्यालय के नवीन भवन के निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विश्वविद्यालय प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्यार्थियों के हित में कदम उठाएंगे. गौरतलब है कि श्री शुक्ला पूर्व में महाराजा कॉलेज जनभागीदारी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने सक्रियता से कॉलेज के विकास के लिए अनेक कदम उठाये थे. उनका कार्यकाल एक अच्छे अध्यक्ष के कार्यकाल के रूप में याद किया जाता है.