एप डाउनलोड करें

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का हरिद्वार में एक्सीडेंट : सकुशल

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 15 Apr 2022 08:18 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हरिद्वार : मध्य प्रदेश में बीते दिनों चर्चा में आए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का हरिद्वार में एक्सीडेंट हो गया है. उनकी कार दो बार पलटी खाई है. वे कथा सुनाने जा रहे थे, तभी सड़क हादसा हो गया. हालांकि कार सवार सभी सुरक्षित हैं. मिली जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के रहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ सड़क हादसा हो गया. हालांकि उन्होंने खुद ही अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी है. दरअसल प्रदीप मिश्रा की हरिद्वार में शिव महापुराण की कथा चल रही है. दोपहर एक बजे वे कथा स्थल पर जा रहे थे तभी रास्ते में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार दो बार पलटी खा गई. घटना में पंडित मिश्रा समेत सभी लोग सुरक्षित हैं. हादसे के बाद प्रदीप मिश्रा ने कथा स्थल पर पहुंचकर शिव महापुराण की कथा भी शुरू कर दी है. पंडित मिश्रा ने खुद के स्वस्थ और कुशल होने की जानकारी दी. इस हादसे से उनके भक्तजन काफी डर गए थे लेकिन उनके सकुशल होने की खबर सुन उन्होंने राहत की सांस ली.

प्रदीप मिश्रा शिवरात्रि के अवसर 11 लाख रुद्राक्ष वितरण करने वाले आयोजन को लेकर, फिर रायसेन में शिव के कैद होने के बयान के बाद सुर्खियों में बने रहे थे. दोनों ही मामलों में प्रदेश में काफी राजनीति हुई है. उन्होंने व्यासपीठ से खुद ही अपने कुशल होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बाबा की कृपा ऐसी थी कि, अगर कार एक और पलटी खाती तो गंगाजी में चली जाती. उन्होंने देवा दी देव महादेव का बखान करते हुए कहा कि महादेव की करुणा थी, मेरे शिव जगदंबा के साथ आकर गोदी में झेल कर कथा स्थल तक मुझे छोड़ गए.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next