नई दिल्ली : पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) में यदि आपका अकाउंट है, इस योजना का लाभ आप पहले से ले रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. जल्द ही आपको खुशखबरी मिलने वाली है. मगर इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा.
प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना में करीब 12 करोड़ लोगों के अकाउंट हैं. यानी 12 करोड़ लोग पहले से इस योजना का फायदा ले रहे हैं. इन्हें अब तक योजना के तहत दस किस्त का पैसा मिल चुका है. मगर 11वीं किस्त का पैसा अब तक खाते में नहीं आया है. हाल ही में एक रिपोर्ट में सूचना दी गई है. अप्रैल महीने से जुलाई महीने की तिमाही किस्त का पैसा इसी अप्रैल 2022 महीने में दिया जा सकता है. इसके लिए अकाउंट होल्डर्स अपने खाते की बराबर निगरानी करते रहें.
मगर इससे पहले आपको यह देखना जरूरी होगा कि जिन लोगों को 11वी किस्त दी जा रही है, उसमें आपका नाम है या नहीं. इसके लिए आप किसान पोर्टल पर अपनी स्थिति जान सकते हैं. इसके अलावा, आप यह भी जरूर देख लें कि अकाउंट से जुड़ी सभी जरूरी प्रक्रियाएं और केवाईसी पूरी हो चुकी है. यदि यह दोनों सही है और फिर भी आपका नाम पोर्टल पर नहीं दिख रहा तो एक सूचना तुरंत भेज दीजिए. समय से यह काम जरूर पूरा कर लें, वरना 11वीं किस्त के लाभ से आप वंचित रह जाएंगे.
वैसे हम आपको यहां बता देते हैं कि पोर्टल पर अपना नाम कैसे चेक करें. तो सबसे pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. यहां बाएं तरफ किसान कार्नर (Kisan Corner) बटन पर क्लिक करें. इसमें बेनिफिसियरी स्टेटस (Beneficiary Status PM Kisan Status) पर क्लिक करें. यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार नंबर भरें. लिस्ट खुलेगी, इसमें अपना नाम चेक करें. यदि कोई दिक्कत आती है तो शिकायत करें. शिकायत कहां करनी है यह हम आपको आगे बता रहे हैं.
यदि आपका नाम लिस्ट में नहीं मिलता है तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सहायता के लिए जारी विभिन्न हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप चाहें तो 011-24300606 पर फोन भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ और नंबर भी हैं, जैसे- पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266, पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 पर भी फोन कर सकते हैं. साथ ही यदि आप चाहें तो pmkisan-ict@gov.in पर भी अपनी शिकायत ईमेल से भेज सकते हैं.