एप डाउनलोड करें

संपत्ति विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या : बड़ी बहू और उसके भाई पर हत्या का आरोप

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 26 Feb 2023 02:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कनार्टक :

हडवल्ली गांव के पास शुक्रवार को एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी. पुलिस के अनुसार संपत्ति विवाद के चलते हत्या की गई है. भटकल ग्रामीण थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना शुक्रवार शाम चार बजे के पास की बताई जा रही है. मृतकों की पहचान शंभु वेंकटरमण भट्ट (65), उनकी पत्नी मादेवी भट्ट (58), उनके बेटे राघवेंद्र (40) और राघवेंद्र की पत्नी कुसुमा राघवेंद्र भट्ट (32) के रूप में हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार जंगलों से घिरे इस इलाके में घर एक-दूसरे से काफी दूरी पर हैं. शंभू भट्ट की लाश उनके घर से करीब 50 मीटर दूर मिली, उनके बेटे की लाश उनके पीछे करीब 25 कदम की दूरी पर मिली. एक तरफ उसकी मां का शव और दूसरी तरफ उसकी पत्नी का शव पड़ा था. चारों के शव उनके घर के बाहर खून से लथपथ हालत में पड़े मिले. मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शंभू के बड़े बेटे श्रीधर की किडनी फेल होने से करीब आठ साल पहले मौत हो गई थी. संपत्ति में हिस्से को लेकर श्रीधर भट्ट की पत्नी विद्या भट्ट का अपने ससुर शंभू भट्ट से अनबन थी.

आरोप लगाया गया है कि विद्या भट्ट के भाई विनय भट्ट ने हत्या की है. इस हत्याकांड के आरोपियों में विद्या और उसके पिता श्रीधर भी शामिल हैं. (विद्या भट्ट के पति और पिता दोनों का नाम श्रीधर भट्ट है).मुख्य आरोपी विनय मौके से फरार है. हत्या के वक्त मृतक राजू भट्ट का छह साल का बड़ा बेटा स्कूल गया हुआ था, जबकि उसकी तीन साल की बेटी घर के अंदर सो रही थी. दोनों सुरक्षित हैं.

घटना की सूचना मिलते ही कारवार से एसपी विष्णुवर्धन भटकल पहुंचे और घटना का मुआयना करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भटकल सरकारी अस्पताल भेजने का आदेश दिया. भटकल के पुलिस उपाधीक्षक श्रीकांत, ग्रामीण सर्किल पुलिस निरीक्षक चंदन गोपाल, भटकल सहायक आयुक्त ममता देवी, तहसीलदार अशोक भट्ट और कई अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.

घटनास्थल का दौरा करने वाले उत्तर कन्नड़ के अतिरिक्त एसपी सीटी जयकुमार ने स्थिति का जायजा लेते हुए संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है और तीनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में भटकल ग्रामीण थाने में मामला दर्ज किया गया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next