नई दिल्ली. बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार कई योजनाएं (Best investment schemes) चला रही हैं. ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम बेटियों को ध्यान में रखकर खास स्कीम लेकर आया है. इसका नाम है- एलआईसी कन्यादान पाॅलिसी (LIC Kanyadaan policy). LIC की ये स्कीम कम आय वाले माता-पिता को बेटियों की शादी के लिए रकम जुटाने में मदद करती है.
यह भी पढ़े : LIC की इस स्कीम में कीजिये 121 रुपये इन्वेस्ट, मिलेंगे 27 लाख
LIC Kanyadaan policy के तहत एक निवेशक को रोजाना 130 रुपये जमा करने होंगे. पॉलिसी अवधि के 3 वर्ष से कम समय के लिए प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा. 25 वर्षों के बाद, एलआईसी उसे लगभग 27 लाख रुपये का भुगतान करेगी. LIC Kanyadaan policy में नामांकन के लिए निवेशक की न्यूनतम आयु 30 वर्ष है और निवेशक की बेटी की न्यूनतम आयु 1 वर्ष होनी चाहिए.
यह भी पढ़े : INSURANCE POLICY : LIC के इस प्लान में करिये इन्वेस्ट, हर महीने मिलेंगे 12000 रुपये तक
इस पाॅलिसी की मिनिमम मैच्योरिटी पीरियड 13 साल है. अगर किसी कारणवश बीमित व्यक्ति की मृत्य हो जाती है तो एलआईसी की तरफ से ब्यक्ति को अतिरिक्त 5 लाख रुपये देने होंगे. कोई व्यक्ति 5 लाख रुपये का बीमा लेता है तो उन्हें 22 साल तक मासिक किस्त 1,951 रुपये देना होगा. समय पूरा होने पर एलआईसी की तरफ से 13.37 लाख रुपये मिलेंगे. ठीक इसी तरह अगर कोई व्यक्ति 10 लाख का बीमा लेता है तो उसे महीने का 3901 रुपये किश्त का भुगतान करना होगा. 25 साल बाद एलआईसी की तरफ से 26.75 लाख रुपये का भुगतान होगा.
यह भी पढ़े : Home Loan का बैलेंस ट्रांसफर करते समय तीन बातों का रखें ध्यान
आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत, एक निवेशक भुगतान किए गए प्रीमियम पर कर छूट का दावा कर सकता है. टैक्स छूट अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक है. बता दें कि इस स्कीम को आवेदन के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जन्म प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है.
यह भी पढ़े : इस महीने मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में फिर होगा 3का इजाफा?
यह भी पढ़े : LIC Life Insurance Policy: लैप्स पॉलिसी को फिर से कर सकते हैं शुरू, LIC लेकर आई ये स्कीम