एप डाउनलोड करें

JIO Phone Next Review: 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगी ये खासियत , जाने फोन के रिव्यु

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 27 Nov 2021 01:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जैसा की हम जानते हे, जिओ के आते ही टेलीकॉम कंपनियों में क्रांति सी आ गई थी और ₹200 में मिलने वाला प्रति मास 1 जीबी इंटरनेट अब प्रतिदीन के हिसाब से मिलने लगा हे। इसके बाद जियो ने भारतीय टेलीकॉम सेक्टर म अपने कदम जमा लिए थे। उसके बाद जियो ₹1000 का सस्ता मोबाइल लेकर भी मार्केट में आया था जिसकी बिक्री भारी पैमाने पर देखि गई थी, जिओ मोबाइल के साथ स्पेशल रिचार्ज भी दे रहा था जिसकी वजह से यह मोबाइल आम जनता तक पहुंच गया था और मशहूर हुआ। अब जिओ एक कदम आगे स्मार्ट फोन में अपना नया मोबाइल  लेकर आया है, जिसकी बुकिग कीमत अभी 2000 के आसपास है और आगे EMI कर सकते हे।

जिओ और गूगल के साथ पार्टनरशिप के बाद यह फोन अब गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम प्रगति और कालकॉम के पावरफुल प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragon 215 processor) के साथ मिलने जा रहा है। इस फोन में गोरिल्ला ग्लास ३ प्रोटेक्शन भी दिया गया है यह फोन 5.5 इंच की डिसप्ले के साथ मौजूद रहेगा। इस फोन में 2GB तक की रैम और 32 जीबी तक का स्टोरेज भी मुहैया कराया गया है। यह फोन मे मेमोरी कार्ड भी लग सकता है।

जिओ नेक्स्ट फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा यानी कि पीछे का कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा यानी कि आगे का कैमरा दिया जाएगा। उसी के साथ इस में बैटरी इनबिल्ट नहीं हे और 3500 MAH की दी गई है। इसमें वाईफाई, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है। आइए जानते हैं इस फोन की बुकिंग आप कैसे कर सकते हैं। आप इसको अलग अलग तरीके से बुक कर सकते हैं आइए जानते हैं उसमें से पहला तरीका आपको जिओ की वेबसाइट यानी www.jio.com/next पर विजिट करके मोबाइल बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप जिओमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर पर आप एप्लीकेशन इंस्टॉल करके या गूगल से सर्च करके जिओमार्ट की वेबसाइट पर जाकर आप इसका ऑर्डर कर सकते हो।

JIO Phone Next के बॉक्स  में मिलेंगी आपको यह चीजे:

आपको JioPhone Next के साथ एक 5W चार्जिंग अडैप्टर मिलेगा साथ ही बॉक्स के अंदर एक माइक्रोयूएसबी चार्जिंग केबल मिलेगा. उसके आलावा आपको वारंटी कार्ड और यूजर गाइड मिलता है। बॉक्स के अंदर हमें इयरफ़ोन नहीं दिखा। इसमे बैटरी इनबिल्ट नहीं हे, वह अलग से आती है और इसे हाथ से लगाना पड़ता है।

इसकी कीमत के हिसाब से फ़ोन कभी अच्छा माना जा रहा हे, इस फोन को एंट्री लेवल स्मार्ट फोन की कैटेगरी में गईं सकते हे. कैमरा परफॉरमेंस काफी इम्प्रेसिव हे, वही फोन का प्रोसेस्सर और RAM कम होने से आप इसमें हाई ग्राफिक्स वाली गेम्स का परफॉरमेंस अच्छा नही मिल पायेगा. ओवरआल सिमित उपयोग के लिए यह फ़ोन एक बोहत ही अच्छी चॉइस हो सकता हे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next