एप डाउनलोड करें

भीषण सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आने से तीन छात्राओं की मौत

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 10 Aug 2022 09:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के रांची-जमशेदपुर राष्ट्रीय मार्ग-33 पर बुंडू थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के निकट मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन स्कूली छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रांची से जमशेदपुर जा रहे ट्रक की चपेट में आने से तीन छात्राओं की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक छात्रा को इलाज के लिए ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

लोगों में आक्रोश, राष्ट्रीय राजमार्ग कर दिया जाम

उन्होंने बताया कि मृत छात्राएं बुंडू के भास्कर सरस्वती शिशु मंदिर सूर्य मंदिर परिसर अध्ययनरत थीं। इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने जाम हटवाया। सड़क दुर्घटना में जिन छात्राओं की मौत हुई है उनकी पहचान बुंडू की रीमा कुमारी (कक्षा 8), जोशना कुमारी (कक्षा 6) एवं ज्योति कुमारी (कक्षा 7) के रूप में की गई है, जबकि सरायकेला की प्रिया कुमारी महतो (कक्षा 7) गंभीर रूप से घायल है।

स्कूटी और कार में टक्कर, छात्र की मौत :  एक अन्य खबर के मुताबिक, दिल्ली से सटे गुरुग्राम के फर्रुखनगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार 12वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका सहपाठी इसमें घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार दोपहर उस समय हुआ, जब दोनों छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next