एप डाउनलोड करें

Good News : 35,000 अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का फैसला, पंजाब CM : मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार मौन...!

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 22 Mar 2022 07:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शिवराज सरकार आदेश वापस ले या फिर स्थाईकरण के आदेश पर अमल करें

पंजाब : पंजाब के सीएम भगवंत मान को अभी अपनी कुर्सी संभाले ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और उन्होंने फैसलों की झड़ी लगा दी है. बैठक पे बैठक कर सीएम भगवंत मान ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. जहां, अब एक बार फिर सीएम मान ने पंजाब के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. फैसला यह है कि पंजाब में ग्रुप-C और ग्रुप-D के 35000 कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य में ग्रुप सी और डी के 35,000 अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का फैसला किया है. सीएम मान ने कहा कि इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देशित कर दिया गया है.  ऐसी संविदात्मक और आउटसोर्सिंग भर्तियों को समाप्त करने का निर्देश दिया गया है.

सीएम भगवंत मान का कहना है कि उन्होंने चीफ सेक्रेटरी को इस बारे में निर्देशित कर दिया है. विधानसभा के अगले सत्र तक यह फैसला लागू कर दिया जाएगा. सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में अब फैसलों की झड़ी यूं ही लगी रहेगी. आने वाले दिनों में पंजाब में हर तबके के लिए सरकार फैसले लेगी. अब पंजाब में न कोई कच्चा घर रहेगा और न कोई कच्चा मुलाज़िम. बतादें कि, इससे पहले कैबिनेट की पहली बैठक में सीएम भगवंत मान ने पंजाब में अलग -अलग विभागों में 25 हजार सरकारी नौकरियां निकालने का बड़ा फैसला किया था.

शिवराज सरकार आदेश वापस ले या फिर स्थाईकरण के आदेश पर अमल करें

मध्य प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को पक्का करने के आदेश जारी होने के बाद भी मुख्य मंत्री शिवराज सिंह के लाल फीताशाही अफसर दैनिक वेतन भोगियों को स्थाई नहीं कर रहे हैं, और उनके अधिकरों से वंचित कर उन्हें तिल...तिल के मरने पर मजबूर कर रहे हैं. कई बार अपने ही आदेशों पर आमलीकरण नहीं होना, यह भी सरकार की विफलता की श्रेणी में आता हैं. कर्मचारी संगठन के एक नेता ने कहा कि अगर दैनिक वेतन भोगियों के स्काईकरण आदेश पर अमल नहीं होता है, तो कर्मचारियों की मांग है कि सरकार अपना आदेश वापस लेकर वादा पूरा नहीं करने की घोषणा करें. कल की आने वाली पंजाब सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय कर्मचारियों के हित में लिया हैं, मध्य प्रदेश सरकार भी मार्च 2022 के पहले स्थाईकरण के लाभ शीघ्र देवें, या आपने आदेश वापस लेने का साहस दिखपए ताकि कर्मचारी किसी आस में मरने पर मजबूर ना होना पड़े. किया जाएगा पंजाब सरकार का फैसला, मध्य प्रदेश में शिवराज मौन पंजाब : पंजाब के नए-नवेले सीएम भगवंत मान को अभी अपनी कुर्सी संभाले ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और उन्होंने फैसलों की झड़ी लगा दी है. बैठक पे बैठक कर सीएम भगवंत मान ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. जहां, अब एक बार फिर सीएम मान ने पंजाब के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. फैसला यह है कि पंजाब में ग्रुप-ब् और ग्रुप-क् के 35000 कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next