अबोहर. (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा)
नगर थाना अबोहर के प्रभारी नवप्रीत सिंह, चौकी सीडफार्म के प्रभारी राजवीर सिंह, एएसआई परमजीत कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने 9 वीं कक्षा की छात्रा के परिजनों के बयानों के आधार पर उनकी नाबालिग लडक़ी को भगाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा नं. 63, 11.4.24 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत विजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दोनों नाबालिग बताये जा रहे हैं। दोनों को आज जुवैलाईन कोर्ट में पेश किया जायेगा। लडक़ी का मेडीकल करवाया जायेगा। मेडीकल के आधार पर धारा में बढ़ौतरी की जा सकती है। लडक़ी के 164 के बयान भी अदालत में करवाये जायेंगे।