एप डाउनलोड करें

गाजियाबाद की बेटी कृतिका जैन 77 वें कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में रेड कार्पेट वॉक पर छा गई

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Thu, 23 May 2024 11:01 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गाजियाबाद. Kuldeep Kamboj

गाजियाबाद की बेटी कृतिका जैन ने गाजियाबाद से कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल तक का सफर तय करके जनपद का नाम पूरे विश्व में रोशन कर दिया. उन्होंने  फ्रांस में आयोजित 77 वें कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में रेड कार्पेट पर वॉक किया, तो हर कोई उनके स्टाइल व अदाओं का दीवाना हो गया. 

मॉडल अभिनेत्री व इन्फ़्लुएंसर कृतिका जैन ने फ्रांस में 14 मई से 25 तक चलने वाले 77 वें कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने खुद को शानदार ढंग से पेश किया. बॉलीवुड डिज़ाइनर निमिषा सिंह द्वारा डिज़ाइन किए गए, ग्लैमरस पैरट थीम गाउन वे बहुत ही आकर्षक लगीं. 

कृतिका जैन ने कहा कि इस फ़ेस्टिवल में दुनिया भर के अभिनेता, निर्देशक पटकथा लेखक,निर्माता व संगीतकारों के सामने रेड कार्पेट पर चलने का सपना हर कोई देखता है. उन्होंने भी यह सपना देखा था जो पूरा हो गया. इस सम्मान को पाना उनके लिए आसान रास्ता नहीं था. उन्होंने अपने सपने को हासिल करने के लिए सबसे कठिन चुनौतियों का सामना किया और सकारात्मक भावना के साथ उन पर विजय प्राप्त कर आगे बढ़ती रहीं. 

कृतिका मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2023 की फाइनलिस्ट थीं. उन्होंने न्यूयॉर्क फ़ैशन वीक, मिलान फ़ैशन वीक आदि में मॉडल के रूप में वॉक किया. इसी के बाद उन्हें कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में शामिल होने का निमंत्रण मिला. कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में शामिल होना, उनकंे जीवन की सबसे बडी व यादगार उपलब्घि है. 

कृतिका जैन ने अपनी शिक्षा रेयान इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद, संतोष मेडिकल कॉलेज गाजियाबाद व जामिया हमदर्द दिल्ली से पूरी की. उनके पिता अनिल कुमार जैन सेंट्रल वेयर हाऊसिंग कॉपोरेशन से रिटायर्ड एक्जीक्यूटिव इंजीनियर हैं. माता संध्या जैन इंग्लिश टीचर रह चुकी हैं. बेटी की इस उपलब्धि पर गौर कैसकेड राजनगर एक्सटेंशन निवासी अनिल कुमार जैन व संध्या जैन को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next