एप डाउनलोड करें

मात्र 40 रुपए महीने में करें यह पढ़ाई, एक साथ कई नौकरी के खुल जाएंगे रास्ते और संवर जाएंगा भविष्य, जाने 12वीं के बाद होने वाले इस कोर्स के बारे में विस्तार से

अन्य ख़बरे Published by: PALIWALWANI Updated Sat, 05 Apr 2025 11:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Courses After 12th: 12वीं की परीक्षा समाप्त हो गई है. ऐसे में छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. साल 2024 में 20 अप्रैल को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी हुआ था. 2025 की अभी तिथि जारी नहीं हुई है. ऐसे में जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर है और वह कम पैसों में अच्छा कोर्स करना चाहते हैं, तो उनके लिए सुनहरा मौका है. यूपी के मुरादाबाद में मात्र 40 महीना के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से आईटीआई कर सकते हैं. इसमें आप गवर्नमेंट सेक्टर से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक कई चीजों में रोजगार पा सकते हैं और अच्छी सैलरी पैकेज पर नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं.

2 साल का है कोर्स

मुरादाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षक पुष्पेंद्र ने बताया कि इलेक्ट्रीशियन ट्रेड का कोर्स 2 वर्ष का है. इसमें जो बच्चा है वह पीसीएम ग्रुप से हाई स्कूल पास करने के बाद मेरिट बेस पर एडमिशन होता है और जिनकी अच्छी मैरिड होती है उनकी सीट अलॉट हो जाती है. इन 2 साल में वह विद्युत से संबंधित कार्य, मेंटेनेंस, नई चीज बनाना सहित कई चीजों को 2 साल में सीखता है. वर्तमान में 30 से अधिक बच्चे इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में शिक्षा हासिल कर रहे हैं. इसके साथ ही इस कोर्स को करने से प्राइवेट नौकरी की बात की जाए तो हमारे यहां जो कंपनी आती है. वह 15000 से 20000 और अधिक तक सैलरी देते हैं.

प्राइवेट गवर्नमेंट दोनों सेक्टर में है नौकरी के अफसर

यहां से पढ़ाई करके बच्चा प्राइवेट सेक्टर में भी जाता है बाकी गवर्नमेंट सेक्टर की भी तैयारी करते हैं. जैसे रेलवे हो गया, विद्युत विभाग हो गया. इसके साथ ही जो भी नवरत्न कंपनियां हैं उसमें इस ट्रेड के बच्चे सेलेक्ट होकर जाते हैं और नौकरी करते हैं. इसके साथ ही इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई कोर्स पूरा करने के बाद, बच्चे इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में आगे की पढ़ाई कर सकते हैं. इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में बच्चे अपना भविष्य बना सकते हैं. यह एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ कुशल लोगों की मांग हमेशा रहती है और यह बच्चों को रोजगार के अवसर और आत्मनिर्भरता प्रदान कर सकता है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next