एप डाउनलोड करें

क्रिप्टोकरेंसी प्राइस अपडेट:क्रिप्टो मार्केट में आज मामूली बढ़त

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 17 Apr 2022 02:19 AM
विज्ञापन
क्रिप्टोकरेंसी प्राइस अपडेट:क्रिप्टो मार्केट में आज मामूली बढ़त
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शनिवार को प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। बिटकॉइन शाम 4 बजे 0.43(24 घंटे में) की बढ़त रही। यह 13,918 रुपए बढ़कर 32.26 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था। वहीं इथीरियम की बात करें तो बीते 24 घंटों में इसकी कीमत में 0.15की गिरावट देखी गई है। यह 363 रुपए बढ़कर 2.42 लाख रुपए पर आ गई है।

सोलाना और बिनांस कॉइन में गिरावट

टेदर और USD कॉइन में आज बढ़त देखने को मिल रही है। टेदर की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमत में 0.08की बढ़त देखी गई है। इस बढ़त के बाद ये 80.21 रुपए पर आ गया है। वहीं USD कॉइन में भी 0.09की बढ़त देखी गई है। जबिक सोलाना और बिनांस में क्रमशः 1.25 और 0.35की गिरावट है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next