खामल : RUHS द्वारा B.Sc नर्सिंग के आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है तथा अक्टूबर या नवंबर 2022 में इसकी परीक्षा आयोजित होगी। पालीवाल समाज के बच्चों के लिए B.Sc नर्सिंग परीक्षा के मार्गदर्शन व कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी।
अतः सभी पालीवाल बंधुओं से निवेदन है कि इसकी जानकारी पालीवाल समाज के सभी गांवों तथा परिवारों तक पहुंचाने की कृपा करें जिससे होनहार व पात्र बच्चों को इस कोचिंग का लाभ मिल सके। इसके लिए श्री पुखराज पालीवाल (खामल) (AIIMS JODHPUR ) के मोबाइल नंबर 9159559071 पर संपर्क करें।