एप डाउनलोड करें

Business Idea : मात्र 10,000 रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई, जानिए

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 10 Dec 2021 12:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अगर आप भी खेती का काम करते है और उस काम से लाखो रुपए कमाना चाहते है तो हम आपके लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आए है, हम बात कर रहे है काली मिर्च की खेती की जिससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है, नानाडो मारक की जो मेघालय के रहने वाले है, उन्होंने 5 एकड़ जमीन पर काली मिर्च की खेती की थी जिससे उन्होंने बहुत अच्छी कमाई की थी और उनके यह काम को देखकर केंद्र सरकार ने नानाडो मारक को पद्मश्री अवार्ड देकर सम्मानित किया था। अगर आप भी नानाडो मारक की तरह बहुत अच्छी कमाई करना चाहते है, तो जानिए काली मिर्च की खेती करने की आसान माहिती।

आपकी जानकारी के लिए बात दे की काली मिर्च की कारी मुंडा नामकी एक अनोखी किस्म है, ओर वही किस्म का इस्तेमाल नानाडो मारक ने अपने खेत में किया था, उन्होंने पहले अपने खेत में काली मिर्च के 10,000 पौधे लगवाए थे, ओर वह हर साल काली मिर्च के पौधे लगातार बढ़ाते गए। काली मिर्च की मार्केट में बहुत डिमांड है।

नानाडो मारक मेघालय में पश्चिम गारो हिल्स पहाड़ियों में रहनेवाले है, गारो हिल्स एक जंगल और पहाड़ी वाला इलाका है, उन्होंने एक भी पेड़ काटे बिना जंगल में काली मिर्च की खेती की थी और उस दौरान उन्होंने पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाया था, इन सबके साथ नानाडो मारक ने अपने आसपास के बहुत से किसानों को काली मिर्च की खेती करने में मदद की थी और जैविक खेती को बढ़ावा दिया था इस लिए उनको केंद्र सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया था।

काली मिर्च के पौधों के बीच में 8 फूट की दूरी होना बेहद जरूरी है, यह दूरी पौधों को आसानी से बढ़ने में मदद करती है, काली मिर्च की खेती में गाय का गोबर पौधे के विकास में बहुत मददरूप होता है। पौधे से काली मिर्च की फलिया तोड़ने के बाद आपको उन्हें सुखाने ओर निकालने में बहुत सावधानी रखनी है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next