एप डाउनलोड करें

महंगाई से मिली बड़ी राहत : अब सिर्फ 587 रुपये में मिलेगा एलपीजी गैस सिलेंडर, जानिए कैसे

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 19 Jan 2022 12:53 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्वल्ला योजना के तहत काफी गरीब परिवारों को मुफ्त में रसोई गेस कनेक्शन तो मिल गए लेकिन गेस की बढती कीमतों की वजह से अब वह गरीब परिवार की गले की हड्डी साबित हो रहे है| गरीब परिवार ही नहीं LPG गेस के बढ़ते दामो ने आम आदमी का बजट भी अस्त व्यस्त कर दिया है| ऐसे में सभी के लिए एक खुश खबरी आने वाली है, सरकार LPG गेस सिलिंडर पर फिर से सब्सिडी शुरू कर सकती है|

क्या आप भी करते है FD में निवेश तो जान लीजिये लीजिये ये जरुरी बात!, वरना हो सकता हे भारी नुकसान

आपको बतादे की हाल ही में सरकार ने LPG गेस सिलिंडर की कीमतों में कमी करी है| फ़िलहाल गरेलू LPG गेस सिलिंडर 960 रुपये में मिल रहा है| आप जानते ही होंगे की, पहले गरेलू LPG सिलिंडर पर कितनी सब्सिडी मिलती थी, लेकिन कोरोना काल शुरू होने से बाद से लोगो के एकाउंट में ना के बराबर हो सब्सिडी मिल रही है| सब्सिडी के नाम पर मामूली रकम लोगो के एकाउंट में जमा हो रही है|

पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम में निवेश करने पर पांच साल बाद मिलेगी 14 लाख से ज्यादा की राशि

वर्तमान समय में अब सरकार फिर से LPG सिलिंडर पर सब्सिडी देने के लिए सोच रही है| सरकार लोगो को कम दाम पर LPG गेस सिलिंडर मुहैया करवाने के लिए इसके बारेमे सोच रही है| आपको बतादे की मध्य प्रदेश, झारखण्ड और पूर्वोत्तर के राज्यों में अभी भी गरेलू LPG गेस सिलिंडर पर सब्सिडी शुरू है| जिसको देखते हुए वित्त मंत्रालय को एक ड्राफ्ट भेजा गया है| इस ड्राफ्ट के जरिये अन्य राज्यों मेभी सब्सिडी शुरू हो सकती है|

कोरोना काल में एफडी पर चाहते है जयदा ब्याज तो यहां इन्वेस्ट करे अपना पैसा, बैंकों में पैसे जमा करना भूल जाएंगे!

अगर इस ड्राफ्ट को वित्त मंत्रालय ने स्विकृत्ति दे दी तो 300 रुपये तक की सब्सिडी ग्राहकों को मिल सकती है| पहले 900 रुपये से ज्यादा 14 किलो के गरेलू LPG सिलिंडर के देने पड़ते थे, जो इसके लागू हो जाने के बाद केवल 587 रुपये प्रति सिलिंडर ही देने होंगे| इसके लिए आपके कनेक्शन के साथ आपका आधारकार्ड लिंक होना जरुरी है| अब आगे देखते है सरकार क्या निर्णय लेती है|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next