एप डाउनलोड करें

Best CNG Car : सिर्फ 11 हजार में घर ले जाइए TATA की यह शानदार CNG कार, 1 KM पर ₹2 खर्च आएगा, जानें फीचर्स

ऑटो - टेक Published by: Paliwalwani Updated Thu, 20 Jan 2022 11:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों की वजह से आम आदमी अब CNG कारो के तरफ रुख कर रहा है| ऐसे में कई कंपनिया अपनी मौजूदा गाडियों के CNG वेरियंट लोंच कर रही है| बाजार में CNG कारो की मांग तेजी से आगे बढ़ी है, जिसका फायदा हर कंपनी उठाना चाहती है| इसमें TATA कंपनी भी पीछे नहीं है| इस महीने टाटा अपनी 2 CNG गाडिया लोंच करने जा रही है|

Tips to become millionaire : इस तरह से करें निवेश तो आप जल्दी बन जाएंगे 100 करोड़ रुपये के मालिक, जानिए

टाटा अपनी 2 सस्ती गाडिया TATA Tigor और TATA Tiago बाजार में लोंच करने वाली है| 2022 की जनवरी में यह दोनों कारे कंपनी लोंच कर सकती है| सेमी कंडक्टर चिप और कोरोना की वजह से टाटा को अपनी CNG कार लोंच करनेमे थोड़ी देरी जरुर हो गई है, लेकिन अब आपको जल्द ही टाटा की CNG कार सडको पर दौड़ती देखनेको मिलेगी| ग्राहक भी बेसब्री से टाटा की CNG कार की राह देख रहे है|

Government Scheme : अब बुढ़ापे की टेंशन ख़त्म, प्रतिदिन 2 रुपए निवेश कर पाये 36 हजार पेंशन, जानिए इस योजना के बारे में

कंपनी ने कुछ चुनिन्दा डीलरशिप पॉइंट पर दोनों गाडियों की बुकिंग भी शुरू करदी है| अगर आप भी टाटा की Tigor और Tiago का CNG वेरियंट खरीदना चाहते है तो अपने नजदीकी डीलरशिप पॉइंट पर जाकर 15 हजार और 10 हजार के टोकन से प्री बुकिंग करवा सकते है| आपको बतादे की यह टोकन आपको रिफंडेबल रहने वाला है|

Share Market Tips : इन शेयरों में भूलकर भी ना करें निवेश, कुछ ही दिनों में डूब सकती है आपकी की कमाई

अगर हम गाडी की स्पेक्स की बात करे तो, दोनों गाडियों में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, यह इंजन थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन है| जो की 86hp का पावर और 113 nm का टार्क जनरेट करती है| टाटा की यह दोनों कार ग्राहकों को बेहद ज्यादा पसंद आ सकती है क्यों की कम कीमत में सेफ्टी और किफायती के लिहाज से यह बेस्ट कार साबित हो सकती है|

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next