एप डाउनलोड करें

श्री चारभुजानाथ मंदिर पर मनाया गया अन्नकूट महोत्सव

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 27 Oct 2022 06:12 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सरवानिया महाराज : (दिनेश वीरवाल...) शहर के बड़े मंदिर श्रीचारभुजानाथ पर बुधवार सांयकाल 4 बजे अन्नकूट का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष की तरह इसबार भी मंदिर मण्डल के तत्वावधान मे सदर बाजार स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर पर अन्नकुट महोत्सव मनाया गया। 

इस अवसर पर भगवान को आकर्षक वाघा धारण कराया गया तथा आरती के पश्चात विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियों से बनी प्रसाद और पुड़ी का भोग लगाकर उपस्थित श्रृद्धालुओं मे अन्नकुट का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे महिलाओं, पुरुषों, युवक-युवतियों तथा श्रृद्धालुओं ने भगवान चारभुजानाथ के दर्शन कर अन्नकुट का प्रसाद पावन किया। अन्नकुट का आयोजन जनसहयोग से किया गया।  

इस अवसर पर मंदिर मण्डल अध्यक्ष सुरेश जाट, उपाध्यक्ष हेमंत पुरोहित, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र चंडक, सचिव रामनिवास जाट, सह सचिव सनन सेन, पुजारी ईश्वर दास बैरागी सहित देवीलाल पाल, दिनेश चंद्र मकवाना, गोविंद पाल, राजेश प्रताप सिंह राणावत, दिनेश मालू, सुरेश राठौर, मोहित मालू, कालू लाल, घनश्याम पाटीदार, जय प्रकाश मालू, जगदीश मालू, भूदेव पाल, अरविंद मालू, मुकेश धोबी, जीतमल प्रजापत, विष्णु राठौर हलवाई, मुकेश माली, गोपाल धोबी, देवीलाल धनगर, जितेंद्र मालू, विनोद माली, गोविंद माली, केशव बैरागी, सुनील टेलर, राजू दमामी सहित अन्य उपस्थित थे। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next