एप डाउनलोड करें

शादी के बाद पति को धोका देकर नवविवाहिता जेवर लेकर भागी : पति सदमें में....

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 12 Sep 2021 09:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश. मैनपुरी में शादी के बाद पति को धोखा देकर नवविवाहिता के भाग जाने का मामला सामने आने से लोग तरहा-तरहा की बातें करते हुए...दुल्ले पर तंश कर रहे है, वही उसे बेचारा साबित कर रहे हैं. जब नवविवाहिता भागी जब से दुल्हे राजा काफी परेशान हैं और आरोप है कि नवविवाहिता अपने साथ नकदी और जेवर भी ले गई है. शादी के तुरंत बाद पत्नी के भाग जाने से उसका पति सदमे में है. उसने कोतवाली में तहरीर दी है. मैनपुरी में शादी के बाद विदा होकर ससुराल जा रही दुल्हन रास्ते में पति को चकमा देकर रफूचक्कर हो गई. काफी तलाश करने के बाद उसका पता नहीं चल सका. पीड़ित युवक और उसके पिता ने एक महिला और युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक शहर के करहल चौराहा के पास रहने वाली युवती ने कस्बा बेवर के रहने वाले युवक के साथ शादी की. जब युवक उसे विदा कराकर बेवर बस स्टैंड पर पहुंचा. तभी युवती उसे चकमा देकर नकदी जेवर लेकर लापता हो गई. इस घटना के बाद पीड़ित पति सदमे में है. थाना बेवर क्षेत्र के गांव परौंखा निवासी राजेंद्र ने बताया कि कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि उसकी नजर में एक लड़की है. क्या वह अपने बेटे राजू की शादी करना चाहता है. जब राजेंद्र ने शादी के लिए सहमति दे दी तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि लड़की को 80 हजार रुपये देने होंगे. दोनों में बात तय हो गई.

शादी करने दर्द : शहर के करहल चौराहा के पास रहने वाले एक महिला ने तय रकम लेने के बाद राजू की युवती के साथ शादी करा दी. राजेंद्र ने अपनी पुत्रवधू को सोने के जेवर आदि दिए. शाम को राजू अपनी पत्नी को विदा कराकर घर ले जा रहा था. जब वह बेवर बस स्टैंड पर पहुंचा तो दुल्हन ने कहा कि उसे प्यास लगी है. राजू पानी लेने चला गया, वापस आकर देखा तो दुल्हन गायब थी. काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग सका. राजू के पिता राजेंद्र ने बेवर थाने में भी तहरीर दी. बताया कि करहल रोड की रहने वाली महिला और युवती ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. रविवार को पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. 

ये खबर भी पढ़े : डायबिटीज़ के लक्षण : डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय : तुरंत मिलेगा फायदा

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next