एप डाउनलोड करें

शादी के बाद फेसबुक पर परवान चढ़ा प्यार : पति को छोड़ प्रेमी के पास गई

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani.com Updated Sat, 25 Sep 2021 01:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रांची. मौर्य एक्सप्रेस में रांची से अपने पति के साथ अपनी ससुराल लखीसराय जा रही महिला का पता चल गया है. उसे किसी ने अगवा नहीं किया था. बल्कि वह पति को छोड़ प्रेमी के पास गोरखपुर भाग गई थी. धनबाद रेल पुलिस ने उसे गोरखपुर से बरामद कर उसके घरवालों के सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने सीएम हेमंत सोरेन से गुहार लगाई तो रेल पुलिस रेस हुई और उसे ढूंढ़ निकाला. घटना 12 जुलाई 2021 की रात मौर्य एक्सप्रेस के धनबाद स्टेशन पहुंचने के बाद महिला कपड़े बदलने की बात कह कर टॉयलेट गई थी. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. महिला के पति ने मामले की शिकायत धनबाद रेल पुलिस से की थी. पति लखीसराय निवासी अजीत कुमार ने चार-पांच अज्ञात सह यात्रियों पर पत्नी को अगवा करने का आरोप लगाया था. महिला के परिजन ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की तो रेल पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई और फौरन महिला को बरामद कर लिया.

शादी के बाद फेसबुक पर परवान चढ़ा प्यार : एक कंपनी में सेल्स काम करने वाले अजीत के साथ उस महिला की शादी 2019 के अंत में हुई थी. शादी के बाद पति उसे ससुराल नहीं ले गया था. इसी बीच उसकी पहचान फेसबुक पर एक लड़के से हुई. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया. पहली बार पति उसे लेकर ससुराल जा रहा था. उसके प्रेमी को यह नागवार गुजरा. महिला धनबाद स्टेशन से बाहर आकर बस से पहले वाराणसी गई. वहां से वह अपने प्रेमी के पास गोरखपुर चली गई. उसके प्रेम-प्रसंग की भनक उसके घरवालों को भी थी. इसलिए ससुराल जाते समय उसका मोबाइल सिम निकाल लिया गया था लेकिन वह वाईफाई के जरिए व्हाट्सएप पर अपने प्रेमी से संपर्क में चल रही थी. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही उस तक पहुंची.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next