अबोहर. (शर्मा) एडवोकेट नेहा श्री व एडवोकेट सिमरन सोढ़ी ने आज कोर्ट कम्पलैक्स में पौधारोपण किया। इस मौके पर उनके साथ एडवोकेट सुखबीर कौर, रमन कम्बोज, किरण शर्मा, नेहाश्री, सिमरन सोढ़ी, आभा बाघला, अनीशा, सोनू, अंजना, अभिलाषा, जैसमीर बिश्रोई, सतवीर कौर, निधि बेरी, परवीन, कांता, सुनीता, सुनीता शर्मा, रूपिंद्र कौर मौजूद थे। एडवोकेट नेहा श्री व सिमरन सोढ़ी ने कहा कि पौधे हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए।
फोटो : पौधारोपण करती एडवोकेट नेहा श्री व एडवोकेट सिमरन सोढ़ी व अन्य वकील.