एप डाउनलोड करें

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी हिरासत में

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 03 Apr 2022 11:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भिवाड़ी : खुशखेड़ा थाना इलाके की एक लेबर कॉलोनी में रहने वाले बिहार के प्रवासी मजदूर परिवार की 7 साल की बच्ची के साथ उसी कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पुलिस के पास देर रात पीड़िता के घर पहुंची. पीड़िता और उसके परिजनों को लेकर खुशखेड़ा थाना पुलिस महिला थाना पहुंची. मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. महिला अत्याचार सेल के एएसपी अतुल साहू ने बताया कि आरोपी उसी कॉलोनी में किराए पर रहता है. पीड़िता बच्ची का पिता ठेला लगाता है. जबकि मां किसी कंपनी में नौकरी करती है. शनिवार को दिन में मां ड्यूटी पर गई हुई थी. पिता अपने ठेले पर था. दोपहर करीब एक-डेढ़ बजे आरोपी घर में घुस गया और बच्ची को अकेला पाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद मासूम दर्द से परेशान होती रही. शाम को मां ड्यूटी से घर लौटी तो उसने अपनी परेशानी और युवक के कृत्य की जानकारी दी. इसके बाद लोगों ने कॉलोनी के मालिक को बुला लिया. शाम को मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. बच्ची अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी है. पुलिस देर रात पीड़िता को लेकर अस्पताल पहुंची. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टरों ने उसकी हालत सामान्य बताई है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next