बिलासपुर : बिलासपुर की महिला डॉक्टर की न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसा मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 50 लाख रुपए की डिमांड करने वाले मध्यप्रदेश के चित्रकूट के एक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दरअसल यह न्यूड फोटो महिला का नहीं है, यह एडिट करके बनाया गया है. आरोपी डॉक्टर महिला के मायकेवालों को मोबाइल से मैसेज करने के साथ ही कुरियर से लेटर भेजकर रुपए नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी दे रहा था.
पढ़ाई के दौरान उनका परिचय : मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र में निजी अस्पताल संचालक डॉक्टर की पत्नी साल 2017 से 2020 तक मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट स्थित SNC कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान उनका परिचय डॉ. अशोक दाते से हुआ. दोनों एक-दूसरे को जानते थे और आपस में बातचीत भी करते थे. तब उनके बीच दोस्ती भी थी. बाद में पढ़ाई पूरी होने पर महिला डॉक्टर 2020 में वापस बिलासपुर आ गई. इसके बाद डॉ. अशोक दाते ने यह सब करना शुरू किया है. ऐसा आरोप महिला डॉक्टर ने लगाया है. डॉक्टर ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी डॉक्टर पत्नी के नाम से उनके ससुर और सास के पास मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें उनसे 50 लाख रुपए की मांग की गई है. रुपए नहीं देने पर उनकी बेटी की एडिटेड न्यूड फोटो वायरल करने की चेतावनी दी गई है. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉ. अशोक दाते के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
धमकी भरा लेटर कुरियर से आया : बताया गया है कि 21 मार्च 2022 को डिवाइन लीगल कुरियर कंपनी से कुरियर के माध्यम से उनके डॉक्टर ससुर की क्लिनिक में धमकी भरा पत्र भेजा गया. जिसमें उनसे 50 लाख रुपए की मांग की गई है. रुपए नहीं देने पर उनकी बेटी की एडिटेड न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दी गई है. इसके बाद 30 मार्च 2022 को उनकी सास के मोबाइल में वॉट्सऐप मेसेज किया गया. जो डॉक्टर दाते का नाम सामने आया.