देहरादून : उत्तराखंड में गुरुवार सुबह एक बार फिर प्रदेश में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. एक तरफ किशोर उपाध्याय ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया तो वहीं टिहरी विधानसभा से भाजपा के सिटिंग विधायक धन सिंह नेगी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. सूत्रों की मानें तो टिकट कटने से नाराज धन सिंह नेगी ने कांग्रेस पूर्व सीएम हरीश रावत की मौजूदगी में ज्वाइन की. बता दें कि आज सुबह धन सिंह नेगी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी. जाहिर है कि भाजपा से टिकट कटने के चलते विधायक धन सिंह नेगी ने हरीश रावत से बात कर कांग्रेस का दामन थामा है.
नेगी ने लगाया बड़ा आरोप : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है धन सिंह नेगी ने आज कांग्रेस पार्टी का ज्वाइन कर ली है. वहीं कांग्रेस में शामिल होने की बात पर धन सिंह नेगी ने भाजपा पर वादाखिलाफी का बाड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि भाजपा ने उन्हें पहले आश्वासन दिया मगर अब उनके टिकट को भी काट दिया और पार्टी में दूसरे दल के नेता को शामिल कर लिया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पर निशाना साधा है कि टिकट को लेकर बड़ी डील हुई है. फिलहाल देखना है कि क्या कांग्रेस पार्टी धन सिंह नेगी को तेजी से अपना प्रत्याशी घोषित करती है.
राजनीतिक अदला-बदली : कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भाजपा का दामन थामा है तो भाजपा के विधायक धन सिंह नेगी ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी किशोर को टिहरी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है जबकि, कांग्रेस में शामिल बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी भी टिहरी विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोक सकते हैं. हाल ही में बीजेपी ने हरक सिंह रावत को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस में वापसी कर ली. 21 जनवरी 2022 को हरक सिंह रावत और उनकी बहू कांग्रेस में शामिल हुए.