हमारे देश में सरकारी नौकरी को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है और उसी के अनुसार लोग अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाते हैं। कुछ अभ्यर्थी पारिवारिक परिस्थितियों के चलते जल्द ही नौकरी पाना चाहते हैं। ऐसे में इन अभ्यर्थियों के लिए आईटीआई डिप्लोमा करने के बाद सरकारी नौकरियों के द्वार खुल जाते हैं।
इसलिए जो भी अभ्यर्थी जल्द ही 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण हैं और जल्द ही सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वे इसके बाद आईटीआई डिप्लोमा में प्रवेश लेकर इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं।
आईटीआई डिप्लोमा धारक युवाओं के लिए आर्मी, रेलवे सहित विभिन्न सरकारी कंपनियों में जॉब ऑफर की जाती है। इसके लिए आपको संबंधित स्ट्रीम से आईटीआई उत्तीर्ण होने के साथ 10वीं या 12वीं पास होना होगा।
सरकारी नौकरियों के साथ ही प्राइवेट कंपनियों में आईटीआई डिप्लोमा धारकों के लिए हमेशा ही जॉब बनी रहती हैं। शुरुआती दौर में आपको कम वेतन प्राप्त हो सकता है लेकिन अनुभव एवं योग्यता के आधार पर यह इसमें लगातार बढ़ोत्तरी होती जाती है।
अगर आप 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण हैं या उत्तीर्ण करने जा रहे हैं तो आप आईटीआई में प्रवेश ले सकते हैं। हर जिले में आईटीआई संस्थान मौजूद होते हैं। इन प्रवेश के लिए आपको आवेदन करना होगा। अगर आप सरकारी संस्थान में प्रवेश न ले पाएं तो प्राइवेट संस्थान में प्रवेश लेकर भी आप इस डिप्लोमा को प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें कि एडमिशन के समय आपको ट्रेड का चयन करना होता है। हर संस्थान में सभी ट्रेड्स मौजूद नहीं होती हैं, इसलिए जिस भी संस्थान में प्रवेश लेने जा रहे हों वहां पर ट्रेड की जानकारी अवश्य हासिल कर लें।