नाथद्वारा. पालीवाल समाज 44 श्रेणी बागोल के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल पिता स्व.श्री देवकिशन जी पुरोहित का आज दिनांक 31 दिसंबर 2021 शुक्रवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा 1 जनवरी 2022 शनिवार को सुबह 9 बजे निवास स्थान सिरोला बागोल से बागोल मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री भंवरलाल पुरोहित, श्रीलाल जी एवं गोपीलाल पुरोहित के भाई एवं कैलाश पुरोहित, दिनेश पुरोहित और गोविंद पुरोहित के पूजनीय पिताजी थे. उपरोक्त जानकरी श्री सचिन व्यास ने पालीवाल वाणी को दी.