नाथद्वारा। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उथनोल की हंसमुख, मिलनसार, समाजसेविका श्रीमती सोहनी बाई पति शंकरलाल जी पुरोहित (गांव. उथनोल) का कल दिनांक 3 मार्च 2020 को निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा निजि निवास से कल शाम 5.00 बजे प्रस्थान कर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार हुआ। इस दौरान कई प्रमुख समाजसेवीयों ने श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए श्रद्वाजंलि अर्पित की। आप सर्वश्री किशन पुरोहित एवं मिराज प्रबंधक प्रकाश पुरोहित की पूजनीय माताजी थी।
समाजसेविका श्रीमती सोहनी बाई पुरोहित को सर्वश्री पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष नरोत्तम जोशी, मिराज सीएमडी मदन पालीवाल, समाजसेवी औंकार पालीवाल, पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष गिरीश पालीवाल (विद्रोही), महाराजा सीएमडी राकेश पालीवाल, विप्र जिलाध्यक्ष योगेश पुरोहित, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, शांतिलाल पालीवाल, सुधीर पुरोहित, नरेश पालीवाल, हेमंत पालीवाल, हेमंत दवे, शरद बागोरा, गोपाल पुरोहित, पार्षद गोपेश बागोरा, मोहनलाल पुरोहित, भगवतीलाल पालीवाल, हरिशचंद्र व्यास, प्रदीप पुरोहित, राजेश जोशी, रामचंद्र पुरोहित, हेमंत जोशी, महेश बागोरा, मधुसूधन पालीवाल, सुधीर जोशी, गिरिराज पालीवाल, भानु पालीवाल, पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, मुकेश पालीवाल ‘‘राही’’, श्री कुलधरा पालीवाल ब्राह्मण समाज सेवा समिति नाथद्वारा अध्यक्ष भरत कुमार पालीवाल (अभिभाषक), कमल पालीवाल (मनाव), कोमल पालीवाल, देवकिशन पालीवाल, नरेंद्र पालीवाल, नानालाल जोशी, कुलदीप शर्मा एवं श्रीजी प्रेस क्लब, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, श्री सांवरिया रामायण मंडल, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, चारभुजा मित्र मंडल, जय जगदीश सेवा संगठन, पालीवाल सोशल ग्रुप सहित पालीवाल समाज नाथद्वारा सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Devakishan paliwal-Narendra Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...