नाथद्वारा :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा के वरिप्ष्ठ समाजसेवी श्री गोपाल पिता चतुर्भुज जी पुरोहित का आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 10 जून 2023 को सुबह 10 : 00 बजे निज निवास मोहनगढ जिला नाथद्वारा, राजस्थान से प्रस्थान कर नाथद्वारा मुक्तिधाम जायेगी.
आप इंद्रा पुरोहित पति धर्म नारायण लसानी के पूज्य पिताजी एवं मुकेश पुरोहित के काकाजी तथा रमेश पुरोहित, गोविन्द पुरोहित के बडे पिताजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के कोषमंत्री श्री श्विलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.