एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री सुरेश पुरोहित का आकस्किम निधन

नाथद्वारा Published by: paliwalwani Updated Tue, 13 Aug 2024 09:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नाथद्वारा.

पालीवाल समाज के सदस्यों को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि मौवेगढ नाथदारा के समाजसेवक श्री सुरेश पुरोहित (गबला) पिता स्वर्गीय श्री अमर चंद पुरोहित (ग्राम. बड़ा भाणुजा) का आकस्किम निधन कल दिनांक 12 अगस्त 2024 को हो गया है, जिनकी अंतिम याख आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को सुबह 9. 00 बजे निज निवास मोवेगढ नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्ति धाम जाएगी. 

आप सर्वश्री कृष्णकांत पुरोहित के छोटे भाई, पकज पुरोहित के पूज्यनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल वाणी के संवाददाता श्री नरेन्द्र पुरोहित एवं नानालाल जोशी नाथद्वारा ने दी.

  • पालीवाल वाणी ब्यूरो : कैलाश दवे इंदौर
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next