नाथद्वारा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य पिता श्री बालकृष्ण जी शर्मा सुपुत्र स्व. श्री भगवानदास जी शर्मा (पालीवाल) का गोलोकवास कल दिनांक 16 जून 2024 को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 17जून 2024 सोमवार को सायं 3.30 बजे निज निवास मोदियों की खिड़क, लोधा घाटी, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम जाएगी.
शोकाकुल :
नीरज शर्मा (एडवोकेट), धीरज शर्मा (पुत्र), दीपक पालीवाल (भतीजा), पार्थ शर्मा, हर्षित शर्मा (पौत्र) एवं समस्त शर्मा पालीवाल परिवार, मोदियों की खिड़क, नाथद्वारा, जिला राजसमंद (राज.)
मोबाईल सांवाद : 9829044141, 9414170851, 9649834711, 9413070851