नाथद्वारा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी जावड़ एवं नाथद्वारा के समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सूचित करने मे आता है, कि समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती देऊ बाई पति ब्रह्मलीन श्री गोविंद लाल जी व्यास (ग्राम. जावड़) का निधन आज दिनांक 17 अगस्त 2025 रविवार को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 18 अगस्त 2025 सोमवार को निज निवास गोविन्द कॉलोनी तेलियों का तालाब, नाथुद्वारा, जिला राजसमंद, राजस्थान से सुबह : 8.00 बजे नाथुद्धारा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री पुलकित पुरोहित (बड़ा भाणुजा) इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.