नाथद्वारा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा की मातृशक्ति श्रीमति कमला देवी पुरोहित पति श्री रमेशचंद्र जी पुरोहित (नवलकिशोर) ग्राम. धनवल का श्रीजी शरण कल दिनांक 11 मार्च 2025 मंगलवार को हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 12 मार्च 2025 बुधवार को प्रात : 9ः00 बजे निज निवासी कर्मचारी कॉलोनी तहसील रोड नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से मोक्ष धाम नाथद्वारा जाएगी.
आप सर्वश्री कैलाश पुरोहित, राजेश पुरोहित की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी श्री नानालाल जोशी एवं नरेन्द्र पालीवाल नाथद्वारा ने पालीवाल वाणी को दी.