एप डाउनलोड करें

संगीता शर्मा राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा महिला मोर्चा की अध्यक्ष मनोनित

नाथद्वारा Published by: नरेन्द्र पालीवाल Updated Sun, 09 Jul 2017 08:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नाथद्वारा। राष्ट्रीय ब्राह्मण यूवजन सभा महिला मोर्चा नाथद्वारा नगर अध्यक्ष संगीता शर्मा के मनोनित होने पर नाथद्वारा ब्राह्मण समाज में हर्ष की लहर छा गई। सुनीता शर्मा को सर्वश्री श्रीजी प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल, कमल मानव, नानालाल जोशी, देवकिशन पालीवाल, शरद बागोरा, राकेश पालीवाल, हेमंत पालीवाल, जगदीश पालीवाल, देहात राजसमंद जिलाध्यक्ष राखी पालीवाल, जिलाध्यक्ष संदीप सनाढ्य, मधुसुधन पालीवाल, किशन व्यास, गिरधारी पालीवाल, कुलदीप शर्मा, गौरव बागोरा, नमन बागोरा, योगेश पालीवाल, अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संघ के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री ललित पालीवा, गुजरात पालीवाल समाज, पालीवाल समाज कोणावटी, पालीवाल वाणी संवाददाता संजय पालीवाल, दुर्गेश पालीवाल, ओमप्रकाश आमेटा, पियुष शर्मा, संतोष जोशी, माही जोशी, दिपक पालीवाल, अर्जून बोरवाल, शांतू पालीवाल, मयंक सनाढ्य, महेश चंद्र सनाढ्य, भगवतीसिंह गूर्जर, अशोक शर्मा, जगदीश सोनी ने बधाई दी।

पालीवाल वाणी-नरेन्द्र पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next