एप डाउनलोड करें

मलाइका अरोड़ा का स्पोर्ट्स ब्रा में फोटो वायरल : लोगों को रास नहीं आया

मुम्बई Published by: paliwalwani.com Updated Thu, 08 Jul 2021 01:51 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री में अपने फिटनेस फ्रीक नेचर के लिए विशेश रूप से जानी जाती हैं. एक्ट्रेस हमेशा वर्कआउट करने के लिए जाते हुए स्पॉट की जाती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके अधिकतर पोस्ट्स वर्कआउट करते हुए ही नजर आतो हैं. मलाइका अरोड़ा तो अपने फैंस को योग और एक्सरसाइज सपोर्ट करती हुई और योग सिखाती भी नजर आती हैं. हाल ही में जब मलाइका को बाहर स्पॉट किया गया तो पैपराजी से वे घिरी नजर आईं. ट्रैफिक पुलिसमैन के साथ तस्वीरें भी खिंचाई. एक्ट्रेस इस दौरान स्पोर्ट्स ब्रा में थी. एक ट्रैफिक पुलिस वाले के साथ स्पोर्ट्स ब्रॉ में फोटज खिंचाने की वजह से अब मलाइका को अब ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल मलाइका अरोड़ा जब अपनी सोसाइटी के गेट से बाहर निकलीं तो पैप्स से घिरी नजर आईं. इसी दौरान एक ट्रैफिक पुलिसमैन भी वहां मौजूद था. उसने मलाइका संग फोटो खिंचाई. मलाइका ने भी पुलिसवाले के साथ पोज दिया और पैप्स को हाथ हिलाकर बाय-बाय कहा और अपनी गाड़ी में बैठ गईं. लोग ट्रोल करने लगे. पुलिसवाले के साथ ऐसे कपड़े पहनकर मलाइका का फोटो खिंचाना बहुतों को रास नहीं आया और लोगों ने मलाइका की क्लास लगा दी. तो कई लोग खुश भी नजर आए. कहां तो मामला दोनों ओर से टोल होता रहा.  

● स्पोर्ट्स ब्रा में थीं मलाइका, इसलिए हुईं ट्रोल : विरल भयानी के अकाउंट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस को अपनी योगा क्लास से बाहर निकलते देखा गया. मलाइका को हाथ में पानी की बोतल के साथ ब्लैक शॉर्ट्स और मैचिंग स्पोर्ट्स ब्रा में नजर आईं. जैसे ही वो बिल्डिंग के बाहर खड़े फोटोग्राफरों ने उन्हें बताया कि एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी उनके साथ एक तस्वीर लेना चाहते हैं. मलाइका ने उनकी रिक्वेस्ट मानी और फोटो खिंचवाया. एक्ट्रेस ने एक सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए तसवीर खिंचवाई और अपनी कार में बैठ गईं. तस्वीरें सामने आते ही मलाइका अरोड़ा को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next